मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.
*****
क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.
*****
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
*****
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे….. दूसरा कोई और नही.
*****
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं.
*****
वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.
*****
उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात नही करूंगी.
*****
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की.
*****
जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि,
नजारों की जरुरत होति है.
*****
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.
*****
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.
*****
#देख_पगली Mai तेरे #दिल का,
#हक़दार बनना #चाहता हु, #चौकीदार नही.
*****
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद.
*****
ख़ुदकुशी हराम है साहब.
मेरी मानो तो इश्क़ कर लो.
*****
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.
Hey admin!! i am very glad to read this article. Thank you so much for sharing with us.
ReplyDeleteBholenath status in hindi