Monday, 17 April 2017

Love Shayari, लव शायरी in Hindi

  • प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
    इसका अपना ही एक तराना है,
    सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
    पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है ….!
  • देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
    दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
    नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
    फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
  • खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
    हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
    धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
    जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
    दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!

  • कोई तरकीब बता मनाने की ,
    मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूँगी ,
    तूँ कीमत बता मुस्कराने की।
  • ना वो कभी आ सके ना हम कभी जा सके ,
    ना दर्द दिल का किसी को सुना सके ,
    बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में ,
    ना उन्होंने याद किया ना हम उनको भूला सके।

    • प्यार किया बदनाम हो गए,
      चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
      ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
      जब हम उसके गुलाम हो गए
    • छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
      दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
      कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
      और घर देर तक महकता रहा !
    • “कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
      बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
      कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
      कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है.”
    • ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
      प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
      मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
      मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
    • बिन बात के ही रूठने की आदत है;
      किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
      आप खुश रहें, मेरा क्या है;
    • मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
    • घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
      सारी गली उनके पीछे निकली,
      इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
      और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली

2 comments:
Write comments

Services

More Services

© 2014 Love Guru. Designed by Bloggertheme9 | Distributed By Gooyaabi Templates
Powered by Blogger.